कोटद्वार में विद्युत कटौती। ऑनलाइन शिक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने में हो रही छात्रों को दिक्कत

कोटद्वार में विद्युत कटौती। ऑनलाइन शिक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने में हो रही छात्रों को दिक्कत

रिपोर्ट- मनोज नौडियाल
कोटद्वार। नगर महिला कांग्रेस की अध्यक्ष शकुन्तला चौहान की अध्यक्षता में महिला कांग्रेस द्वारा उपजिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें उन्होंने बताया कि, कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र में कई दिनों से लगातार अघोषित विद्युत कटौती हो रही है। जिससे छात्रों, घरेलू आवश्यक कार्यों, छोटे बडे व्यापारियों एवं उद्योगों को संचालित करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होने बताया कि, पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल में कभी भी इस तरह से विद्युत कटौती नहीं हुई है।

बता दें कि, विघुत कटौती से छात्र-छात्राओं को भी ऑनलाइन शिक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए हम मांग करते हैं कि, सरकार एवं विघुत विभाग को विद्युत कटौती न करने के लिए आवश्यक निर्देश देने का कष्ट करें। ज्ञापन सौंपने वालों में विनीता भारती, सुनीता धस्माना, शहनवाज सम्सी, कुसुम असवाल, मीना बछवाण, कृष्णा बहुगुणा, बबली सहित कई महिला कार्यकर्ता मौजूद रही।