गजब: जीजा के घर चोरी में साले का हाथ। डाकपत्थर पुलिस ने किया खुलासा

जीजा के घर चोरी में साले का हाथ। डाकपत्थर पुलिस ने किया खुलासा

– दोस्त की मिलीभगत से दिया वारदात को अंजाम, दोनों आरोपी नशे के आदी

विकासनगर। गत दिवस गुरुवार को सागर राधव पुत्र ओमप्रकाश निवासी एलवी-1 टौन्स कालोनी डाकपत्थर विकासनगर के द्वारा चौकी डाकपत्थर पर एक तहरीर बाबत अपने सरकारी आवास एलबी- 4 से अज्ञात चोरों के द्वारा घर से लाखों रुपये की ज्वैलरी व नकदी चोरी किये जाने के सम्बन्ध में दी गयी। जिस सम्बन्ध में मुकदमा अपराध संख्या 202/20 धारा- 380 भादवि-बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना उप निरीक्षक रतन सिहं के सुपर्द की गई। थाना प्रभारी विकासनगर द्वारा चौकी प्रभारी मुकेश कुमार के नेतृत्व में तत्काल टीम गठित कर प्रभावी सुरागरसी-पतारसी कर मुखबीर तन्त्र को सक्रिय किया गया।

पुलिस ने वादी के बयान अंकित किये गये, चूंकि वादी के द्वारा अपने घर व अलमीरा का ताला नहीं टुटना बताया गया तथा घर में अपने साले रुपेश शाही व साली वर्षा का घर पर आना-जाना बताया गया। वादी का साला रुपेश शाही नशे का आदी है तथा स्मैक पीता है जिस पर रुपेश शाही को चौकी पर बुलाकर पुछताछ की गयी तो सख्ती से पुछताछ की तो बताया कि, मैने अपने जीजा के घर की दूसरी चाबी से अपने दोस्त अंकित पुत्र तेलु राम निवासी-पी 680 टौन्स कालोनी के साथ दिनांक- 12 व 13 मई को दिन में घर का ताला खोलकर अलमीरा में रखी ज्वैलरी व नकदी चोरी कर ली, नगदी की हम दोनों ने स्मैक खरीदकर पी ली तथा ज्वैलरी में से कुछ ज्वैलरी हम दोनों नें बेचकर स्मैक पी ली है। बाकी ज्वैलरी अंकित के पास होना बतानें पर अंकित के घर से चोरी की ज्वैलरी बरामद की गयी व अंकित की संलिप्तता पाये जाने पर दोनों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता

● रुपेश शाही पुत्र शेर सिंह शाही निवासी C-479 टोन्स कालोनी डाकपत्थर विकासनगर, उम्र- 20 वर्ष।
● अंकित पुत्र तेलू राम निवासी P-680 टोन्स कालोनी डाकपत्थर विकासनगर, उम्र- 20 वर्ष।

बरामदगी का विवरण

– गले का हार – 01
– कंगन – 01 जोडी
– अंगूठी – 01
– मंगलसूत्र – 02
– कान के कुण्डल – 01 जोड़ी
– बिछुवे – 04 जोड़ी। कीमत करीब चार लाख पचास हजार रुपये

खुलासा करने वाली पुलिस टीम

● मुकेश कुमार, चौकी प्रभारी डाकपत्थर कोतवाली विकासनगर जनपद देहरादून।
● उनि रतन सिंह बिष्ट, कोतवाली विकासनगर
● का० सोनूराम
● का० कुलवीर कुमार
● का० प्रविन्द्र कुमार