उत्तराखंड: आज 3 नए मामले आये सामने। 72 पहुंचा आंकड़ा

आज 3 नए मामले आये सामने। 72 पहुंचा आंकड़ा

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना के आज कुल तीन मामले सामने आए हैं। जिनके मिलने से ही अब प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 72 हो गयी है। रायपुर की एक 52 वर्षीय महिला का सैंपल कोरोना पॉजिटिव आया था तो फिर शाम को रानीखेत निवासी एक 27 वर्षीय युवक का सैंपल भी कोरोना पॉजिटिव आया है। यह व्यक्ति भी गुरुग्राम से अल्मोड़ा पहुंचा है। सुबह जिस महिला का सैंपल पॉजिटिव आया वह महिला भी दिल्ली से लौटी ही थी।

इस 27 वर्षीय युवक का सैंपल टेस्ट के लिए हल्द्वानी की लैब भेजा गया था, जहां पर कोरोना की पुष्टि हुई थी। वही आज तीसरा संक्रमित व्यक्ति नैनिताल जिले से हैै।साथ ही अब प्रदेश में कुल 24 एक्टिव संक्रमित है। इसके साथ ही अब तक 9,750 सैंपल नेगेटिव आ चुके थे। जबकि आज कुल 9,822 सैंपल रिसीव हुए हैं। इस सबके बीच खुशी की बात यह है कि, कोरोना का एक और मरीज स्वस्थ हो गया हैं। अब वर्तमान में उत्तराखंड में कुल 3 मरीज ही कोरोना से पीड़ित हैं। बाकी सभी मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गये हैं।