खुलासे में अव्वल “डाकपत्थर” पुलिस। विधायक के रिश्तेदार के यहां हुई चोरी का पर्दाफाश
– बीते 15 दिनों में चार मामलों का किया खुलासा
देहरादून। डाकपत्थर पुलिस ने बीते दिनों विधायक मुन्ना सिंह चौहान के भांजे के यहां हुई चोरी का खुलासा करते हुए तीन शातिर चोरों को मय चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया है। बीते 15 दिन के भीतर डाकपत्थर पुलिस का यह चौथा अच्छा मामला है। एक मई को विशाल कालोनी निवासी रमा देई पत्नी अतर सिंह चौहान ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसके बाद से पुलिस चोरी की तलाश में जुटी थी।
जानकारी देते हुए चौकी प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि, तीन युवकों को नेहरू मार्केट के निकट स्थित आम के बाग से धर दबोचा गया। उनके पास से चोरी हुआ एलसीडी, इंवर्टर, सिलेंडर, पानी की मोटर बरामद हुई। तीनों नशे के आदि हैं और नशे की पूर्ति के लिए चोरी की वारदात करते हैं।
आरोपियों की पहचान
अब्दुल सत्तार पुत्र जहूर हसन
एहसान पुत्र जहीद
नईमुद्दीन पुत्र निजामुद्दीन
तीनों की पहचान निवासी जीवनगढ़ के रूप में हुई है।
इससे पहले डाकपत्थर पुलिस 28 ग्राम स्मैक और डेढ़ लाख की नकदी के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस ने गोकशी के आरोप में दो तस्करों को जेल भेज चुकी है। इसके साथ ही हथियारी में बीएचईएल कंपनी में लाखों की चोरी का खुलासा कर सात लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।