उत्तराखंड: एक और कोरोना पॉजिटिव। अब तक कुल 68 मामले

एक और कोरोना पॉजिटिव। अब तक कुल 68 मामले

देहरादून। अब ग्रीन जोन वाले उत्तरकाशी जैसे पहाड़ी जिले में भी आज कोरोना का पहला मामला सामने आ गया है। इस नए संक्रमित के मिलने से उत्तराखंड में अब कोरोना संक्रमितों का संख्या 68 ही गयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार चार युवक बाइक में गुजरात के सूरत से उत्तरकाशी के डुंडा पहुंचे। जैसे ही वे डुंडा पहुंचे उनका सेंपल ले लिया गया और उन्हें क्वारंटाइन भी कर दिया गया।

ऋषिकेश एम्स में उनमें से एक की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है, जबकि अन्य युवकों की रिपोर्ट का अभी इंतजार है। सीएमओ डीपी जोशी ने इसकी पुष्टि की है। अब तक कुल 68 लोगों में यह संक्रमण पाया गया है, जिनमें से 47 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। कुल मिलाकर यदि बाहर से आने वालों लोगों में ग्रीन जनपदों में जाकर कोरोना संक्रमण पाया जा रहा है तो यह प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के लिए बड़ी चुनौती बन सकता है। इस मामले के बाद स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप की स्थिति है।