समाजसेवी को बदनाम करने में पूर्व प्रधान व एक अन्य ने रची साजिश
– समाजसेवी ने की एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करने की मांग
रिपोर्ट- मनोज नौडियाल
कोरद्वार/भाबर। भाबर क्षेत्र के अंतर्गत झण्डी चौड़ में दो व्यक्तियो के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज करने की मांग की। झण्डी चौड़ पूर्वी के सुरेश चन्द्र द्वारा थानाअध्यक्ष कोटद्वार और समाधान पोर्टल पर भेजे शिकायती पत्र के अनुसार क्षेत्र के दो व्यक्तियो पर आरोप लगाया गया है कि, पूर्व प्रधान कृष्णचन्द्र खंतवाल व देवेन्द्र सिंह उर्फ़ देव नेगी ने क्षेत्र में उनकी मान सम्मान प्रतिष्ठा को ठेस पहुँचाई है। क्षेत्र में दोनों व्यक्तियो के द्वारा गलत अफवाह उड़ाई गई की वह शराब के साथ पकड़े गए है।बता दें कि, देव नेगी ने अपने फेसबुक अकाउंट से शराब में पकड़े जाने की गलत अफवाह फेलाई है। क्षेत्र में मेरे खिलाफ गलत मंशा से दुष्प्रचार किया गया है। सुरेश चन्द्र ने बताया कि, वह समाज सेवा में लगे हुए है, लेकिन चन्द लोग उन्हें बदनाम करने की कोशिश/साजिश कर रहे है। उन्होंने क्षेत्र में अवैध शराब बेचे जाने का विरोध किया है। लेकिन सोशल मीडिया फेसबुक के माध्यम से मुझे ही शराब में पकड़े जाने की गलत अफवाह प्रचारित की गई। जिस पर उन्होंने एससी/एसटी एक्ट के तहत मानहानि व लॉकडाउन के चलते गलत अफवाह फैलाने पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की।