कल से बढ़ेंगे शराब और पेट्रोल के दाम
देहरादून। आज उत्तराखंड सरकार की कैबिनेट बैठक में कुछ महत्वपूर्ण निर्णयों पर फैसला लिया गया है। जो कि, निम्न प्रकार से है:-
● जो व्यक्ति अपने वाहन से उत्तराखंड आना चाहते है वो आ सकते है। दूसरे राज्यों में फँसे 1 लाख 70 हजार 252 लोगों ने आवेदन किया है।
● रेड जोन में आने वाला एक मात्र जिला भी आ जाएगा ऑरेंज जोन में। भारत सरकार के नए आंकड़ें आने के बाद उम्मीद है प्रदेश के जिले ग्रीन और ऑरेंज जोन में आ जाएंगे
● आबकारी विभाग के तहत बढ़ाए गए शराब के दाम। शराब पर लगेगा हेल्थ केअर टैक्स। कल से बढ़ेंगे शराब के दाम। विदेशी शराब 200 रुपये प्रति बोतल महंगी, देशी में 20 रुपये दाम बढ़ाये गए
● पेट्रोल के दाम बढ़े। पेट्रोल 2 रुपये महंगा और डीजल एक रुपये