गुड़ न्यूज़: थाना रानीपोखरी बना पालनहार। जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री सहित वितरित किये मास्क-सेनेटाइजर

थाना रानीपोखरी बना पालनहार। जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री सहित वितरित किये मास्क-सेनेटाइजर

देहरादून। थाना रानीपोखरी पुलिस द्वारा जाखन नदी में स्थित झोपड़ी में निवास कर रहें 250 परिवारों को कच्चा उपलब्ध कराया। साथ ही 250 सैनेटाईजर व एक हजार मास्क भी वितरित किये। बताना जरूरी होगा कि, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में चलाये जा रहें अभियान के तहत लॉकडाउन के दौरान प्रत्येक निर्धन परिवारों की हर प्रकार से सहायता करने हेतु निर्दशित किया गया है।

जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जनपद देहरादून, क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश व क्षेत्राधिकारी डोईवाला के निकट पर्यवेक्षण में आज दिनांक- 24/04/20 को थानाध्यक्ष राकेश शाह वरिष्ठ उपनिरीक्षक कुन्दन राम, उपनिरीक्षक कविन्द्र राणा, का.376 अखिलेश, का. 749 विपिन कुमार, का. 439 धीरेन्द्र यादव, का. 829 आनन्द द्वारा थाना रानीपोखरी क्षेत्रान्तर्गत जाखन नदी झुग्गी झोपडी में निवास कर रहें 250 परिवारों को राशन समाग्री (आटा, चावल, तेल, मासाले, चीनी, चायपत्ती, दालें, नमक, माचिस, साबुन, प्याज, आलू आदि) वितरित किया गया।

                 जरूरतमंदों को राशन वितरित करते पुलिसकर्मी

साथ ही कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम हेतु प्रत्येक परिवार को एक-एक सैनेटाईजर व चार-चार मास्क कुल 250 सैनेटाईजर व एक हजार मास्क वितरित किये गये। सभी परिवारों को आपस में सोशल डिस्टेन्स का पालन करने हेतु निर्देशित किया गया, एंव अन्य किसी प्रकार की समस्या होने पर सम्बन्धित बीट आरक्षी व थाने को अवगत कराने हेतु बताया गया।