Corona Update: उत्तराखंड में 46 पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा

उत्तराखंड में 46 पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा

– 46 में से 18 ने की कोरोना पर जीत हासिल
– देहरादून का एक और इलाका हुआ सील

देहरादून। प्रदेश की राजधानी देहरादून में लगातार बढ़ रहे कोरोना के संक्रमितों से अब उत्तराखंड में संक्रमितों का आंकड़ा 46 हो गया है। अब तक देहरादून में 24 मरीज सामने आ चुके हैं। जिसमें से 18 लोगों ने कोरोना पर जीत हासिल की है और अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। हैल्थ बुलेटिन के अनुसार आज 109 सेंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई, जबकि दो लोगों की पॉजीटिव रिपोर्ट आई है। अब तक उत्तराखंड में कुल 3,677 सेंपल लिए गए थे, जिनमें से 3228 सेंपल निगेटिव आए हैं। अभी भी 469 सेंपल की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।आज दो नए मरीज सामने आ गए हैं। जो कि दोनों ही पश्चिम बंगाल के निवासी हैं। यह दोनों मरीज आईएसबीटी के निकट आजाद कॉलोनी में ही रह रहे थे। यह दोनों मरीज भी कल संक्रमित पाए गए दोनों मरीजों के साथ ही रह रहे थे। वहीं कालोनी में कोरोना पॉजीटिव मामले सामने आने के बाद मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने कालोनी को पूरी तरह से सील कर दिया है।

अब यहां तीन मई तक पूर्ण रूप से सख्ती के साथ लॉकडाउन रहेगा। यहां निरंतर खाद्य व अन्य व्यवस्थाएं बनी रहें, इसके लिए संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर दी गई है। यदि इस क्षेत्र में नियमों का उल्लंघन किया जाता है, तो संबंधित धाराओं में कार्यवाही करने के आदेश दिए गए हैं। जिला अधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने इसकी पुष्टि की है। जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने कहा है कि, जिला प्रशासन के पास कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं हैं।