Dehradun: घर-घर इंटरनेट समस्या को दूर करने वाले इन दिनों जरूरतमंदों की भूख कर रहे दूर

घर-घर इंटरनेट समस्या को दूर करने वाले इन दिनों जरूरतमंदों की भूख कर रहे दूर

देहरादून। पूरे विश्व भर में कोरोना संकट का कहर बरपा हुआ है। जिसके कारण पिछले 21 दिनों से देश में लॉकडाउन के आदेश केंद्र सरकार ने जारी किए हुए है। जिसके चलते निम्न आय व माध्यम वर्ग वाले लोगों के समक्ष रोजी-रोटी का संकट आ खड़ा हो गया है। ऐसे में सभी राज्य की सरकारें अपने स्तर से जो भी प्रयास कर रही है उनसे हटकर सभी समाजसेवी संस्थाएं व अन्य लोग भी समाज की सेवा के लिए आगे खड़े है। हर व्यक्ति आज माध्यम वर्ग के लोगों तक भोजन, कच्चा राशन इत्यादि पहुंचाने में जुटा हुआ है।

ऐसे में राजधानी देहरादून के ट्रांसपोर्ट नगर निकट से इंटरनेट कंपनी (Dehradun E-Net Solutions Pvt. Ltd.) जो कि, आज से पहले घर-घर व कंपनियों में इंटरनेट की सेवा प्रदान करती आयी लोगों की इंटरनेट की समस्या को दूर करती आई वही नेट सॉल्यूशन कंपनी आज घर-घर भोजन पहुंचाने का काम कर रही है। ताकि निम्न आय वाले जो लोग आज लॉकडाउन के कारण रोजी-रोटी कमाने में असमर्थ वह ऐसी विकट परिस्थिति में भोजन से वंछित न रहे। कोई भी व्यक्ति भूखा न रहने पाए इसी प्रयास में G-net solution भी लगी हुई है।बताना जरूरी होगा कि, राज्य सरकार द्वारा संचालित “हैप्पी मील” योजना के अंतर्गत कंपनी द्वारा जरूरतमंद लोगों के लिए करीब 500 भोजन के पैकेट बनाकर बीते दिनों उपलब्ध कराए गए थे। जिस कार्य में कंपनी के निदेशक एवं मैनेजर गौतम सहगल, भरत सहगल, कुशल कटारिया, ओमकार त्रिपाठी आदि ने अपनी पूर्ण देख-रेख में खाने के पैकेट इस योजना से सम्बंधित अधिकारियों को सौंपे थे। इस बात की जानकारी देते हुए हमें इंटरनेट कंपनी के महाप्रबंधक ओमकार त्रिपाठी ने बताया कि, यह सभी भोजन के पैकेट संबंधित विभाग के अधिकारी की उपस्थिति एवं आवश्यक दिशानिर्देश में तैयार किये गए थे। जिसकी संतुष्टि करते हुए उक्त कार्य से संबंधित अधिकारी ने मौके पर ही हमें उचित सर्टिफिकेट भी प्रदान किया था।इसी कार्य को लगातार आगे बढ़ाते हुए सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत निगम की टीम को और अन्य जरूरतमंद लोगों के लिए एक हजार भोजन के पैकेट बीते रविवार को उपलब्ध कराए गए। जिसका निरीक्षण मौके पर पहुंचकर स्थानीय विधायक विनोद चमोली ने किया। इस दौरान कंपनी महाप्रबंधक त्रिपाठी ने विधायक चमोली को पूरी योजना की जानकारी देने के साथ ही आगामी 30 अप्रैल तक सहयोग जारी रखने का आश्वासन दिया। जिस पर क्षेत्रीय विधायक चमोली ने कंपनी के निदेशक भरत सहगल, गौतम सहगल, विशाल सहगल, कुशल कटारिया एवं उनकी पूरी टीम को विधानसभा क्षेत्र में किये जा रहे इस सराहनीय सहयोग के लिये धन्यवाद व्यक्त किया।