Exclusive: भाजपा नेत्री का पति गिरफ्तार

भाजपा नेत्री का पति गिरफ्तार

– गरीबों का राशन अवैध रूप से बेचने का आरोप
– क्षेत्र में सरकारी सस्ते गल्ले की थी दुकान

अल्मोड़ा। प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा लाॅकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन कराने/नियमों की अवहेलना करने वालों एवं अनाधिकृत रूप से खाद्यान का भण्डार करने वालों के विरूद्व सख्त कार्यवाही के निर्देश पर दिनांक- 10/04/20 को कोतवाली अल्मोड़ा में एनटीडी में अनूप सिंह द्वारा अपने जनरल स्टोर में साई मन्दिर के पास राहुल पंत के सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से अवैध रूप से 450 किलोग्राम चावल का भण्डारण किया था, जिससे अधिक लाभ प्राप्त कर सके।

भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष का पति है राहुल पंत

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा अरूण कुमार वर्मा ने बताया कि, उक्त अभियोग में आवश्यक कार्यवाही के उपरान्त आज दिनांक- 13/04/20 को अभियुक्त राहुल पन्त जो कि, वर्ष 2004 से सरकारी सस्ते गल्ले का विक्रेता है, के विरूद्व राजकीय क्षेत्रीय खाद्यान भण्डार गृह व अन्य अभिलेखीय पर्याप्त साक्ष्य एकत्र कर पाया कि, इनके द्वारा गरीबों को आवंटित होन वाले सरकारी सस्ते गल्ले के राशन को अवैध रूप से बेचकर लाभ कमाये जाने के साक्ष्य पाये जाने पर राहुल पन्त को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

इस सम्बन्ध में कोतवाली अल्मोड़ा में मु0अ0सं0. 26/2020 धारा. 2 ए/3 महामारी अधिनियम एवं 188 भा0द0वि0/3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम व 51 बी आपदा प्रबन्धन अधिनियम बनाम अनूप सिंह पुत्र धन सिंह/देवेन्द्र सिंह पुत्र अनूप सिंह व राहुल पन्त के विरूद्व अभियोग पंजीकृत कराया गया था। जिसमें अनूप सिंह एवं देवेन्द्र सिंह को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका था।