उत्तराखंड में दो दिन से नहीं बढ़ी कोरोना मरीज़ों की संख्या। सभी रिपोर्ट नेगेटिव

उत्तराखंड में दो दिन से नहीं बढ़ी कोरोना मरीज़ों की संख्या। सभी रिपोर्ट नेगेटिव

देहरादून। उत्तराखंड के लिए आज भी एक राहत भरी खबर है। बता दें कि, उत्तराखंड में पिछले दो दिनों से कोई भी नया कोरोना वायरस का पॉजिटिव मरीज नहीं पाया गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज जो हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया है, उस हेल्थ बुलेटिन में बताया गया है कि, जो भी सैंपल भेजे गए थे वह सभी सैंपल नेगेटिव आए हैं। इसके आलावा 333 सेंपल की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है।

वहीं आपदा प्रबंधन की अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी डीआईजी रिदम अग्रवाल ने बताया कि, प्रदेश में तब्लीगी जमात से जुड़े हुए लोगों को लगातार चिन्हित किया जा रहा है। अभी तक 15 लोगों को चयनित किया गया है। इसके अलावा इन जमात के लोगों के संपर्क में जो लोग और आए हैं। उनको भी क्वारंटाइन किया गया है।