उत्तराखंड में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा। 5 नए मामले आये सामने। कुल संख्या 31
देहरादून। आज दिनांक- 06/04/20 दिन सोमवार को प्रदेश उत्तराखंड में 5 नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इनमें से 4 मरीज देहरादून के हैं और एक मरीज अल्मोड़ा का है। लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या से अब उत्तराखंड में कुल 31 मरीज कोरोना से संक्रमित हैं। जिसमें सबसे ज्यादा 18 मरीज देहरादून से हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर नैनीताल से 6 मरीज है।
उधम सिंह नगर से 4 तथा पौड़ी अल्मोड़ा और हरिद्वार से एक-एक मरीज संक्रमित हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब पप्रशासन भी सख्त हो चुका है।जिसके कारण कई इलाके सील कर दिए गए है। आज नैनीताल जिले के बनभूलपुरा बस्ती को तीन दिन के लिए सील यानी लॉकडाउन कर दिया गया है। यहां पर आवश्यक सामान पहुंचाने के लिए सिर्फ प्रशासन की टीम ही अधिकृत है। इससे पहले देहरादून के कारगी ग्रांट और भगत सिंह कॉलोनी को भी लॉकडाउन किया गया है।