ऊखीमठ थानाध्यक्ष ने क्षेत्र के लोगों को समझाया कोरोना से बचाव का तरीका

ऊखीमठ थानाध्यक्ष ने क्षेत्र के लोगों को समझाया कोरोना से बचाव का तरीका

– सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में भी किया जागरूक

रिपोर्ट- शम्भू प्रसाद
रुद्रप्रयाग। जिले के ऊखीमठ में पुलिस द्वारा एक बैठक बुलाई गई। जिसमें लोगो को कोरोना वायरस के बारे में जागरूक करने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में भी बताया गया। उक्त बैठक में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा प्रयोग किया गया। आज दिनाँक- 05/04/20 को सुबह 11:00 बजे से 12:00 बजे तक उखीमठ थानाध्यक्ष जहांगीर अली की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न की गई। उक्त बैठक में 40 से 50 लोग उपस्थित हुए। जिसमें कोरोना से संबंधित दिए गए निर्देशानुसार कोरोना से बचाव, सोशल डिस्टेंसिंग, व अफवाहों से बचाव हेतु वार्ता की गई।

                                बैठक लेते थानाध्यक्ष जहांगीर अली

इस संकट को दूर करने के लिए सभी के द्वारा सुझाव व सहयोग मांगा गया। जिसमे सभी प्रतिनिधियों एवं पुलिस द्वारा सहयोग दिए जाने की बात कही गयी। जिससे थानाध्यक्ष ऊखीमठ के द्वारा विशेष रूप से सोशल मीडिया पर कोरोना व अन्य आपत्तिजनक पोस्टों से बिना जांच पड़ताल के शेयर करना आदि, व अफवाहों से बचने हेतु कहा गया। साथ ही पब्लिक को इस बात हेतु समझाया गया कि, बाहर से आने वाले सब्जी/खाद्यान आदि सुरक्षित है। बिना चेकिंग, मेडिकल चेकअप, के कुछ भी समान नहीं आ रहा है। आप निश्चित होकर समान खरीद सकते है।

बैठक में पुलिस के जवान 9 सीपी राजेश कुमार, 51 सीपी रियाज अली, विजय राणा, नगर पंचायत अध्यक्ष आनन्द सिंह रावत, अध्यक्ष व्यापार मंडल श्रीमती रीता पुष्पवान, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष, रंजीत रावत, गुड्डी राणा प्रधान पठाली, कैलाश पुस्प्वांन, राशिद अहमद, भीरी, आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित हुए।