उत्तराखंड में लगातार बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या
देहरादून। उत्तराखंड में पिछले तीन दिनों से लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों के मामले सामने आ रहे हैं। आज भी 6 नए लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इस प्रकार अब यह आंकड़ा 22 हो चुका है। बीते शुक्रवार को जिन 6 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई थी, उनमें से पांच देहरादून, जबकि एक बाजपुर का मामला है।