सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अज्ञातवास में रह रहे मजदूरों को किया सैनिटाइज

सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अज्ञातवास में रह रहे मजदूरों को किया सैनिटाइज

सभावाला के स्कूलों में रह रहे मजदूरों का हाल जानकर सैनीटाईज किया और सोशल डिस्टेंस के बारे में भी जागरूक किया

रिपोर्ट- अमर सिंह कश्यप
देहरादून। कोरोनावायरस के संक्रमण के डर से विभिन्न स्कूलों और धर्मशाला, होटलों में रह रहे लोगों की आस-पास के लोग सुध ले रहे हैं, तथा उनकी जरूरतों का ख्याल रख रहे हैं। साथ ही सोशल डिस्टेंस का भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है। इस दौरान कई सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता इन लोगों को कोरोना वायरस से बचने के तरीके तथा सोशल डिस्टेंस की जानकारी दे रहे हैं। सामाजिक संस्थाएं भी इस संकट की घड़ी में कोरोना वायरस से लड़ने में सरकार का सहयोग कर रहीं हैं।

बता दें कि, आज सभावाला तीपरपुर में सामाजिक कार्यकर्ता मंगतराम कटारिया छोटेलाल, मधु, रामेश्वर प्रसाद मिश्रा, अमर सिंह कश्यप, बलजीत सिंह, जयपाल सिंह, इंद्रपाल सिंह, जिया सिंह एवं ग्राम प्रधान विजेंद्र सिंह के द्वारा मजदूरों को सैनिटाइज करने के बाद मास्क साबुन आदि वितरित किए। वहीं बोक्सा जनजाति स्कूल तीपरपुर तथा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सभावाला में भी सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया और मजदूरों को सोशल डिस्टेंस व कोरोनावायरस से बचने के लिए सफाई व्यवस्था अपनाने को जागरूक किया।