कोरोना से निजात पाने के लिए लोगों ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए लाखों रुपये
– डीजी स्वास्थ्य ने 50 हजार तो सीएम की पत्नी ने दिया एक लाख का चेक
देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज मंगलवार को प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों से फोन के माध्यम से कोविड-19 के प्रभावी नियंत्रण के लिए की जा रही तैयारियों की जानकारी ली। साथ ही जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि, सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुचारु रखी जाएं व खाद्यान्न एवं आवश्यक वस्तुओं की पूर्ण उपलब्धता रखी जाए, सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन कराया जाए, क्योंकि प्रदेश की जनता को सुरक्षित रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। सीएम ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि, किसी भी प्रकार की आवश्यकताओं के लिए शासन के उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाए। साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग लिया जाए, यह ध्यान रहे कि खाद्यान्न एवं अन्य सामग्री में ओवर रेटिंग की शिकायत ना हो।
बताते चलें कि, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने प्रदेश के सभी मुख्य चिकित्साधिकारियों से भी स्वास्थ्य सुविधाओं एवं आवश्यक व्यवस्थाओं की जानकारी ली। स्वास्थ्य संबंधी किसी भी आवश्यक सामग्री के लिए स्वास्थ्य सचिव एवं डीजी स्वास्थ्य से संपर्क करने के लिए निर्देश दिए है। कई लोगों ने महामारी से निजात पाने के लिए सरकार को मदद स्वरूप आक मुख्यमंत्री राहत कोष में लाखों रुपये दिए है। सीएम ने कोरोना वायरस के दृष्टिगत अपने 5 माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का निर्णय लिया तो वहीं उनकी पत्नी सुनीता रावत ने एक लाख रुपए का चेक, बेटी कृति रावत ने 50,000 और दूसरी बेटी सृजा ने 2000 रुपए का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए दिए हैं।
अन्य संस्थाएं भी कर रही मदद
द इंडियन एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की ओर से कोविड-19 के दृष्टिगत मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु दो लाख का चेक दिया है। यह चेक स्कूल के डायरेक्टर मुनेन्द्र खंडूड़ी ने दिया तो वहीं डीजी स्वास्थ्य डॉ अमिता उप्रेती ने 50,000 एवं उनके पति डॉ ललित मोहन उप्रेती ने भी 50,000 रुपए का चेक कोविड-19 के दृष्टिगत मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए दिए। सीएम के ओएसडी जेसी खुल्बे ने 5,000 रुपए का चेक, वरिष्ठ प्रमुख निजी सचिव के.के मदान ने 11,000 रुपए का चेक एवं वरिष्ठ निजी सचिव हेमचंद्र भट्ट ने 5,100 रुपए का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया।
वैश्विक कोरोना महामारी से पीड़ित जनता के सहायतार्थ प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ उत्तराखंड द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष में सहायता राशि जमा की जाएगी। जिसकी जानकारी जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के प्रदेश कोषाध्यक्ष सतीश चंद्र घिल्डियाल ने मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री से भेंट के दौरान दी।