कल सुबह 7 से 10 बजे तक ही खुलेंगी दुकानें
देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कुछ देर पहले ही यह घोषणा की है कि, उत्तराखंड में कल मंगलवार 24 मार्च से सुबह 7:00 बजे से लेकर सिर्फ 10:00 बजे तक ही आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुलेंगी। उसके बाद यातायात के सभी साधन बंद रहेंगे। जिलों के एसएसपी और जिलाधिकारी को भी कहा है कि, जो भी अनावश्यक रूप से बाहर घूमता मिलेगा उनके खिलाफ धारा 188 के तहत कठोर कार्रवाई की जाए।बता दें कि, आवश्यक सेवाओं को छोड़कर शेष सभी दुकानें और संस्थान बंद रहेंगे। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एक फेसबुक पोस्ट के माध्यम से बताया कि, प्रदेश में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने यह फैसला लिया है। लॉक डाउन का पालन सख्ती से करवाने के लिए कल पुलिस प्रशासन भी सख्ती बरत सकता है।