श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय का पाठ्यक्रम न आने छात्र संगठन ने जताया रोष

श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय का पाठ्यक्रम न आने छात्र संगठन ने जताया रोष

 

रिपोर्ट- शम्भू प्रसाद
रुद्रप्रयाग। श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय का पाठ्यक्रम अभी तक न आने पर जय हो छात्र संगठन ने खासा रोष व्यक्त किया है। 24 फरवरी को छात्रसंघ अगस्त्यमुनि द्वारा एक बैठक आयोजित की गयी जिसमे की कई छात्र-छात्रा एवं छात्रसंघ पदाधिकारी भी मौजूद थे। बैठक के दौरान यह बात सामने आई कि, भले ही श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय ने सेमेस्टर सिस्टम को बंद कर वार्षिक कार्यक्रम प्रथम वर्ष में शुरू कर दिया हो। लेकिन प्रथम वर्ष का पाठ्यक्रम अभी तक घोषित नही हुआ।

बता दें कि, बिना पाठ्यक्रम घोषित किये महाविद्यालय के शिक्षक भी परेशानी में है। उनका कहना है कि, आखिर छात्रों को पढ़ाये क्या? इन सब को देखते हुए जब-जब बैठक में विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि लवकुश भट्ट से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, उनके कहने से महाविद्यालय द्वारा कई बार विश्वविद्यालय को पाठ्यक्रम अवगत कराया गया लेकिन अभी तक विश्वविद्यालय ने इस ओर ध्यान नही दिया।

वही छात्रसंघ अध्यक्ष परमजीत का इस प्रकरण में कहना है कि, मई जून से प्रथम वर्ष की परीक्षाए शुरू हो जाएंगी एवं जब छात्रो को पता ही नही होगा कि, क्या पढ़ना है तो किस तरह से वे पढ़ाई कर पाएंगे। अगर जल्द ही विश्वविद्यालय पाठ्यक्रम घोषित नही करेगा तो छात्रसंघ को जल्द ही आंदोलन हेतु बाध्य होना पड़ेगा। उक्त बैठक में सचिव नीरज नेगी, पूर्व सचिव प्रीतम गोस्वामी, पूर्व अध्यक्ष आलोक नेगी, कपिल राणा, शुभम बिष्ट, पवन राणा, शैलेन्द्र, मनीष समेत अन्य छात्र-छात्राए भी मौजूद रहे।