जिज्ञासा 2019 में स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को दिये गए नकद पुरस्कार

जिज्ञासा 2019 में स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को दिये गए नकद पुरस्कार

 

गदरपुर। स्काॅलर्स एकेडमी एवं बजाज इंस्टीट्यूट गदरपुर द्वारा राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर जिज्ञासा 2019 प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया। यह समारोह एसएस पब्लिक स्कूल में आयोजित किया गया। जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गदरपुर नगर पालिका परिषद् के चैयरमेन गुलाम गौस, वार्ड- सभासद संजीव झाम, सतीश मिड्ढा, ऋषभ कम्बोज एवं गदरपुर के समस्त विद्यालयों के प्रधानाचार्य उपस्थित थे।

स्काॅलर्स एकेडमी के डायरेक्टर मानस कालरा व बजाज इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर सचिन बजाज ने बताया कि, इस प्रतियोगिता में अलग-अलग वर्गोे में श्लोक असगोला, मान्या बजाज, अंशिका अरोरा ने प्रथम, तान्या मनचंदा, मनप्रीत कौर, अंशिका अनेजा ने द्वितीय, आराध्य अहूजा, यश अग्रवाल, सेजल जायसवाल ने तृतीय, पाखी बजाज, पुष्कर सिंह, खुशी बठला, श्रेया सिंह ने चतुर्थ, एवं मानव रावत, स्नेहा तनेजा, साहिल सिंह ने पंचम स्थान प्राप्त किया।

उन्होंने यह भी बताया कि, इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 2100 रु, द्वितीय पुरस्कार 1500 रु, तृतीय पुरस्कार 1100 रु, चतुर्थ एवं पंचम पुरस्कार 500 रु था। समारोह में बाजपुर के ड्रग बैण्ड द्वारा प्रस्तुति भी दी गई। जहां मौके पर एसएस के सचिव संजय सिंह, प्रधानाचार्य मनोज काण्डपाल, रेड रोज के प्रधानाचार्य पीके सिंह, मोहन लाल अरोरा, वचन सिंह यादव, कमला प्रसाद शुक्ल, पीयूष माटा, मनोज अछडे़जा, सागर कालरा, विशाल सक्सेना, सेबेस्टियन मैथ्यू, तजेंदर सिंह, निखिल मुंजाल, आकाश कोचर, अभिषेक मदान, यश कालरा, अभय कुमार, सांची अनेजा, जसनीत कौर के साथ-साथ शिक्षकगण एवं समस्त अभिभावकगण भी मौजूद रहे।