गजब: कैंट बोर्ड क्लेमेन्ट टाउन में तहबाजारी के नाम पर ठेलियों से अवैध वसूली

कैंट बोर्ड क्लेमेन्ट टाउन में तहबाजारी के नाम पर ठेलियों से अवैध वसूली

 

रिपोर्ट- सुभाष धस्माना
देहरादून। दिनाँक- 27/12/2019 को ड्यूटी टाइम के बाद कैंट बोर्ड क्लेमेन्ट टाउन के कर्मचारियों के द्वारा पोस्ट ऑफिस मुख्य मार्ग में लगी सभी ठेलियों से 30 रुपये रोजाना की रसीद काटी जा रही थीं, गौरतालब है कि, रसीद पर लगी मोहर के ऊपर किसी जिम्मेदार अधिकारी के हस्ताक्षर नहीं है। जो अपने आप मे संदेहास्पद लग रहा है। उक्त प्रकरण पर कर्मचारियों के द्वारा कहा गया कि, लाइसेंस बनाओ और शुल्क दो और कही भी अपनी ठेली लगाओ।कैंट बोर्ड क्लेमेन्ट टाउन में तहबाजारी के नाम पर ठेलियों से अवैध वसूली

जबकि अभी हाल में ही कैंटोमेंट के सीईओ अभिषेक राठौर के द्वारा पोस्ट ऑफिस रोड के दुकानों के आगे किया अतिक्रमण तोड़ने के लिए नोटिस दिये गए। जिसका पालन करते हुए दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानों के आगे से सवयं ही अतिक्रमण हटाया, पर अब ठेलियों के लगने से अतिक्रमण की स्थिति जस की तस बनी हुई है। जिससे देख तो यही लगता है कि, जैसे कैंट बोर्ड ने इन्ही ठेली वालो के लिए ये अतिक्रमण हटवाया हो।कैंट बोर्ड क्लेमेन्ट टाउन में तहबाजारी के नाम पर ठेलियों से अवैध वसूली -3

वार्ता करने पर कई दुकानदारों ने बताया कि, अतिक्रमण के नाम पर ये दूसरी बार कैंट बोर्ड के द्वारा हमें परेशान किया जा रहा है। पहले अतिक्रमण हटाया फिर खुद ही ठेलियों से शुल्क लेकर खुद कैंट बोर्ड अतिक्रमण करा रहा है। जिससे दुकानदारों में कैंट के सीईओ के प्रति बहुत रोष है। छेत्रीय दुकानदारो एवं कैंट के सम्मानित नागरिकों के अनुसार कैंट प्रशासन छेत्र के दुकानदारों को अतिक्रमण के नाम पर परेशान कर रहा है।कैंट बोर्ड क्लेमेन्ट टाउन में तहबाजारी के नाम पर ठेलियों से अवैध वसूली- 4

एक ओर जहां अतिक्रमण हटाने की बात की जा रही थी, वहीं दूसरी ओर अतिक्रमण हटने के बाद रोड के दोनों तरफ बिना सत्यापन व बिना लाइसेंस के ठेलियां खड़ी की जा रही है। जिससे रोजाना यहां जाम लग रहा है। इसी संबंध में एक ज्ञापन कैंट बोर्ड अधिकारी एवं क्लेमेन्ट टाउन थानाध्यक्ष को दिया गया, जिसके बाद पुलिस द्वारा अतिक्रमण हटाया भी गया। परंतु फिर से रोड पर अतिक्रमण शुरू हो गया है, और कैंट बोर्ड के द्वारा रोज़ शुल्क भी लिया जा रहा है।

कैंट बोर्ड क्लेमेन्ट टाउन में तहबाजारी के नाम पर ठेलियों से अवैध वसूली- 2

लेकिन अब क्लेमेन्ट टाउन थानाध्यक्ष भी दुकानदारों को कैंट बोर्ड से ही बात करने व अतिक्रमण रुकवाने की बात कर रहे है। जिसके बाद दुकानदारों ने अब कैंट बोर्ड, एसएस पी देहरादून, जिलाधिकारी देहरादून को भी ज्ञापन देने की बात कही। अब सवाल यह उठता है कि, आखिर क्यों कैंट बोर्ड ठेलियों से अवैध वसूली कर पोस्ट ऑफिस मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण करवा रहा है? क्यों पूरे प्रकरण और शिकायत को देखते हुए पुलिस प्रशासन आँखे मूंदे बैठा है।