बड़ी खबर: पुलिस और आबकारी ने पकड़ी 38 लाख रुपये की विदेशी शराब

 पुलिस और आबकारी ने पकड़ी 38 लाख रुपये की विदेशी शराब

 

– शराब तस्करों को नहीं पकड सकी आबकारी और पुलिस की टीम

कौशाम्बी। सराय अंकिल पुलिस ने जयन्तीपुर गांव में शराब का अवैध जखीरा बरामद किया है। पुलिस सूत्रो ने बताया कि, आबकारी और पुलिस की संयुक्त टीम ने सराय अंकिल के जयन्तीपुर में छापा डालकर आठ सौ पेटी शराब बरामद की है। छापा मारदल द्वारा बरामद की गयी शराब की बाजारू कीमत 38 लाख रूपय बतायी जा रही है।

 

जानकारी देते हुए आबकारी अधिकारी ने बताया कि, आबकारी निरीक्षक सुषमा मिश्रा और प्रदीप कुमार सिंह की संयुक्त टीम द्वारा रामसजीवन सिंह स्नातकोत्तर कालेज जयन्तीपुर के पास सडक किनारे बने दो कमरे के मकान में दबिश दी, तो टीम को देखकर चार व्यक्ति भागने लगें। टीम ने पीछा किया लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर चारो भाग निकले।

 

टीम ने कमरे की तालाशी ली तो मौके से 790 पेटी अवैध विदेशी शराब बरामद हुयी है। प्रत्येक पेटी में 48 पौवे थे, इस प्रकार कुल 37,920 पौवे हीट प्रीमियम व्हीस्की के पाये गये है। बरामद शराब में चंडीगढ डिस्टलरी एण्ड बोटलर्स लिमिटेड बनूर सासनगर जिला मोहाली पंजाब फार सेल इन अरूणाचल प्रदेश ओनली लिखा हुआ था। पुलिस ने आबकारी अधीनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और तस्करो की तालाश शुरू कर दी है। टीम में इलाहाबाद आबकारी निरीक्षक भी मौजूद रहें है।