लखनऊ और संभल की घटना को लेकर मुख्यमंत्री ने जताई नाराजगी
लखनऊ। लखनऊ और संभल की घटना को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ी नाराजगी जताई है। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जोन के एडीजी, रेंज के आईजी और डीआईजी व पुलिस कप्तानों से बात कर जरूरी निर्देश दिए है। सीएम ने अधिकारियों को चेतावनी दी, अगर बवाल हुआ तो जिम्मेदारों पर कार्यवाही हो। लखनऊ और संभल के अधिकारियों से नाराजगी जताते हुए योगी ने कहा कि, इन घटनाओं में जो भी जिम्मेदार हैं, उन्हें किसी हाल में न बख्शा जाए।
उन्होंने आरोपियों को वीडियो फुटेज, सीसीटीवी फुटेज और अन्य अभिसूचना तंत्रों से चिह्नित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। साथ ही अधिकारियों को शुक्रवार को विशेष सतर्कता बरतने के भी निर्देश दिए गए। जुमे की नमाज के बाद अगर कोई ज्ञापन सौंपता है, तो उसे न रोका जाए। लेकिन अगर कोई कानून अपने हाथ में लेता है तो उससे सख्ती के साथ पेश आयें। ऐसे लोगों को कतई बख्सा नहीं जायेगा। हिंसा बिलकुल भी बर्दास्त नहीं की जायेगी।