चेक बाउंस होने पर भाजपा विधायक को सजा

चेक बाउंस होने पर भाजपा विधायक को सजा

 

भोजपुर बिहार। पूर्व मंत्री और भोजपुर विधानसभा से भाजपा विधायक सुरेन्द्र पटवा को चेक बाउंस के दो मामलों में एमपी-एमएलए की अदालत ने छह-छह माह की सजा समेत चेक राशि का डेढ़ गुना बतौर क्षतिपूर्ति के तौर पर चुकाने की सजा सुनाई है।

 

जानकारी के अनुसार याचिकाकर्ता के वकील ने इस मामले में कहा कि, साल 2017 में तत्कालीन मंत्री और सूबे के विधायक सुरेन्द्र पटवा ने इंदौर निवासी प्रकाश सहसित्तल से 12 लाख रुपए और उनकी पत्नी मीनाक्षी सहसित्तल से 8 लाख रुपए उधार लिए थे। इसके बदले उन्होंने दोनों को चेक दिए थे। लेकिन ये चेक जब दंपती ने खाते में डाले तो वे बाउंस हो गए।

 

कई बार रकम मांगने पर भी जब पटवा ने राशि नहीं लौटाई तो दंपती ने कोर्ट में केस कर दिया था। इसके बाद कोर्ट ने पटवा को सजा सुनाते हुए मूल रकम का डेढ़ गुना क्षतिपूर्ति की राशि देने के लिए कहा है।