रुद्रप्रयाग में हर्षोल्लास से मनाया विजय दिवस

रुद्रप्रयाग में हर्षोल्लास से मनाया विजय दिवस

 

रिपोर्ट- शम्भू प्रसाद….
रुद्रप्रयाग। जिले में विजय दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शहीदों का स्मरण कर उन्हें श्रद्धांजलि एवं श्रद्धासुमन अर्पित किये गये। इस अवसर पर सीओ 10 जैकलाई विवेक जामदार व जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल द्वारा शहीद सैनिक दरवान सिंह की धर्मपत्नी कांता देवी, राइफलमैन दयाल सिंह रौतेला (जिनके युद्ध के दौरान दोनों हाथ कट गए थे) को गिफ्ट पैक व शाॅल भेंट कर सम्मानित भी किया गया। इसके साथ ही जीआईसी, जीजीआईसी, अनूप नेगी मेमोरियल, एसजीआरआर रूद्रप्रयाग की छात्राओं द्वारा देश भक्ति के गीतों व नृत्य की सुन्दर प्रस्तुति दी गई।

वहीं बाल विकास विभाग के कार्मिकों द्वारा बेटी-बचाओं बेटी पढाओं पर नुक्कड नाटक का मंचन किया गया। 10 जम्मू-कश्मीर लाईट इन्फेन्ट्री रेजिमेंट रूद्रप्रयाग के प्रागंण में विजय दिवय के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने कहा कि, अपने प्राणों की आहुति देने वाले सैनिकों की समृति में 16 दिसम्बर को विजय दिवस मनाया जाता है। यह दिन शहीदों की भूमिका और राष्ट्रीय एकता के स्मरण का दिवस है। उन्होंने शहीदों को नमन करते हुए कहा कि, यह दिन हमारे लिये प्रतीकात्मक है। क्योंकि इस दिन हमने मुक्ति वाहनी सेना के साथ मिलकर पूर्वी बंगला देश को मुक्त कराया था।

जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि, भारत और पाकिस्तान के बीच माह दिसम्बर, 1971 में (पूर्व पाकिस्तान बंगलादेश) लड़ाई लडी थी। भारतीय फौज ने 14 दिनों के भीषण युद्ध के दौरान पाकिस्तानी फौज को परास्त किया। पूर्वी पाकिस्तान को पाकिस्तानी फौज के चंगुल से मुक्त कराया, जो वर्तमान में बांग्लादेश के नाम से जाना जाता है। इस युद्ध के दौरान भारतीय सैनिकों ने अपने अदम्य साहस का प्रर्दशन किया। इस अभियान में वीर सैनिकों ने अपने प्राणों की आहुति दी। भारतीय सेना के अदम्य साहस एवं वीरता के लिये पूरे देश के साथ-साथ उत्तराखण्ड राज्य में भी प्रत्येक वर्ष 16 दिसम्बर विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है।

 

समारोह से पूर्व आर्मी कैम्पस में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, सैनिक अधिकारियों, सैनिकों एवं जिला स्तरीय अधिकारियों, पूर्व सैनिकों ने वॉर मैमोरियल पर शहीदों को श्रद्धांजलि एवं श्रद्धासुमन अर्पित किये। इससे पूर्व प्रातः10 बजे जिलाधिकारी द्वारा जिला कार्यालय में ध्वजारोहण भी किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए सहायक जिला सैनिक कल्याण अधिकारी रविन्द्र सिंह रावत ने जिला सैनिक कल्याण एवं 10 जम्मू-कश्मीर लाईट इन्फेन्ट्री रेजिमेंट की तरफ से उपस्थित सभी लोगों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन किया।

इस अवसर पर 10 जम्मू-कश्मीर लाईट इन्फेन्ट्री रेजिमेंट के अधिकारी, एसपी एस के सिंह, एडीएम अरविन्द पाण्डे, एसडीएम सदर बृजेश तिवारी, सुधीर कुमार, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ रमेश सिंह नितवाल, डीईओ के पी सिंह, टीओ गिरीश कुमार सहित कई जिला स्तरीय अधिकारी एवं छात्र-छात्राएं तथा पूर्व सैनिक, सैनिक कल्याण विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।