गंगा नदी पर बने प्लाटून पुल से शुरू हुआ आवागमन

गंगा नदी पर बने प्लाटून पुल से शुरू हुआ आवागमन

 

कौशाम्बी। कड़ा धाम को मानिक पुर से जोड़ने वाला प्लाटून पुल बनकर तैयार हो गया है। लोकनिर्माण विभाग ने पीपे के पल से लोगों का आवागमन भी शुरू करवा दिया है। पैदल दो पहिया वाहन व चार पहिया वाहन अन बेधड़क आवागमन कर रहे हैं। इस वर्ष प्लाटून पुल का निर्माण कुबरीघाट की बजाय हनुमानघाट में करवाया गया है।

जिससे कुबरी घाट के स्थानीय पंडों और पुजारियों में कुछ-कुछ आक्रोश भी देखने को मिला है। पीपे के पुल का संचालन शुरू होने से कौशाम्बी व प्रतापगढ़ जिला के कई गांवों की दूरी कम हो गयी है, अब प्रतापगढ़ सुल्तानपुर फैजाबाद आदि जनपद से आने वाले श्रद्धालुओं को देवी दर्शन में आसानी होगी।