इंतजार करती रही दुल्हन नहीं आए दूल्हा संग बाराती
– पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र के उजीहिनी आइमा गांव का मामला
कौशाम्बी। बारात और विदाई के पूर्व की सभी रस्में पूर्ण होने और तिलक सगाई में लाखों रुपये कीमत का सामान नगदी लेने के बाद बारात की तारीख 06 दिसम्बर निश्चित होने के बाद दुल्हन और उसके परिजन रिश्तेदार बारात आने की तैयारियों में जुटे थे, और बेटी के हाथ पीला करने की खुशी में वह फूले नहीं समा रहे थे। लेकिन ऐन वक्त पर दूल्हा उसके परिजन रिश्तेदार बारात लाने के बजाए घर छोड़ कर फरार हो गए। जिससे कन्या पक्ष के सामने मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा है। कन्या के पिता ने पुरामुफ्ती पुलिस को तहरीर दे कर धोखा देने वाले दूल्हे उसके परिजन रिश्तेदारों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग पुलिस से की है।
जानकारी के मुताबिक पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के उजीहिनी आइमा गांव के कृष्णा प्रसाद की बेटी सीता की शादी करारी थाना क्षेत्र के म्योहर गांव के मजरा गड़रिया के पुरवा निवासी कालका कोरी के बेटे सागर कोरी के साथ तय हुई थी, सगाई और तिलक की रस्म पूरी कर कन्या पक्ष ने लाखों रुपये कीमत का सामान दूल्हे उसके परिजनों को सौप दिया। 06 दिसंबर को बारात की तारीख निश्चित हुई, लेकिन 06 दिसम्बर को दुल्हन के घर बारात नही पहुँची। जिससे दुल्हन समेत उसके परिजन रिश्तेदार के होश उड़ गए है।