भगवा रक्षा दल ने किया देहरादून रेलवे पुलिस बल के उपनिरीक्षक का स्वागत

भगवा रक्षा दल ने किया देहरादून रेलवे पुलिस बल के उपनिरीक्षक का स्वागत

 

– आगे भी निरंतर सम्मान स्वागत करता रहेगा संगठन….

देहरादून। भगवा रक्षा दल प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा रेलवे पुलिस बल के उप निरीक्षक महावीर नेगी को रेलवे स्टेशन जनपद देहरादून में तैनाती स्थल पर पहुंचकर उनके गले में भगवा पटका पहना कर स्वागत किया गया। भगवा रक्षा दल के प्रदेश संरक्षक एवं वरिष्ठ आंदोलनकारी मुकेश चंदोला द्वारा प्रदेश प्रवक्ता एवं आंदोलनकारी विक्रम सिंह राणा, महानगर युवा मोर्चा से जुड़े कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेश अध्यक्ष सचिन दीक्षित के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन पहुंचकर महावीर नेगी सहित अन्य पुलिसकर्मियों का भी सम्मान किया गया।

 

बताते चलें कि, इस अवसर पर मुकेश चंदोला ने कहा कि, भगवा रक्षा दल भविष्य में किसी भी कार्य स्थल पर तैनात अधिकारियों/कर्मचारियों का, जो निष्ठा ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्य का पालन करते हुए राष्ट्रहित में, उत्तराखंड प्रदेश हित में कार्य करेंगे, उनका सम्मान पूर्व की भांति भगवा रक्षा दल संगठन इसी तरीके से करता रहेगा। उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष सचिन दीक्षित ने इस अवसर पर बताया कि, दिनांक- 29/11/19 रात्रि 9:30 उनके द्वारा तथा अन्य संगठन की एक महिला नेत्री द्वारा औचक निरीक्षण रेलवे स्टेशन पर किया गया।

 

भगवा रक्षा दल संगठन को काफी लंबे समय से शिकायत मिली रही थी कि, रेलवे स्टेशन देहरादून में इस समय एक लंबी अवधि तक कार्य प्रगति पर है, और शहर के बाहरी युवक/युक्तियां अश्लीलता फैलाने का कार्य कर रहे हैं, तथा हमारी संस्कृति की धज्जियां उड़ा करके उपहास बनाने का काम भी किया जा रहा है। इस मामले का संगठन के अध्यक्ष द्वारा संज्ञान लेकर महिला नेत्री के साथ निरीक्षण किया गया। तथा उनके द्वारा उपस्थित रेलवे पुलिस बल आरपीएफ के उपनिरीक्षक महावीर नेगी अन्य पुलिसकर्मियों के साथ वहां उपस्थित थे, और उनके द्वारा हमसे भी इस बाबत पूछा गया।

 

बता दें कि, उनकी कार्यशैली को देखकर भगवा रक्षा दल के पदाधिकारियों द्वारा दिनांक- 30/11/2019 को उनको भगवा पटका गले में धारण कराते हुए स्वागत किया गया। इस मौके पर दीक्षित ने कहा कि, संगठन द्वारा इस तरह का निरीक्षण आगे भी अन्य स्थानों पर जारी रहेगा। उनके द्वारा पत्रकारों का सहयोग लेते हुए साथ ही पुलिस के उच्च अधिकारियों के संज्ञान में मामले को लाकर चाहे वो केंद्र सरकार से जुड़े हुए अधिकारी हो या उत्तराखंड सरकार से संबंध रखते हो, अश्लीलता फैलाने वालों पर किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाले लोगों पर धनात्मक कानूनी कार्यवाही करने का काम भगवा रक्षा दल करेगा।