मनसूना में पूर्ण हो चुकी मदमहेश्वर मेले की तैयारियां

मनसूना में पूर्ण हो चुकी मदमहेश्वर मेले की तैयारियां

 

रुद्रप्रयाग। मदमहेश्वर मेला समिति मनसूना की तैयारी पूरी हो चुकी हैं, और भगवान मद्मेश्वर की चल विग्रह डोली 23 नवंबर को मनसूना होते हुए रात्रि विश्राम के लिए गिरिया पहुंचेगी। जिससे लोगों में काफी उत्साह दिख रहा है। मदमहेश्वर मेला समिति मनसूना के द्वारा 22 नवंबर से 23 नवंबर तक दो दिवसीय मेले का आयोजन किया जा रहा है। जो कि, विगत कई सालों से किया जा रहा है।

लेकिन आज तक मैले को राज्य स्तरीय नहीं किया गया।जिसको लेकर समिति के लोगो मे काफी नाराजगी है, और समिति का कहना है कि, इस मदमहेश्वर मेला समति मनसूना को राज्य स्तरिय गोषित किया जाना चाहिए। साथ ही मेले को भव्य बनाने के लिये स्कूलों और क्षेत्रीय कलाकारों के द्वारा रंगा-रंग कार्यक्रम और सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा।

 

इस अवसर पर अध्यक्ष देवेंद्र पंवार, उपाध्यक्ष उमा देवी, सचिव सुरेशी देवी, प्रधान रांशी कुंती देवी, रणजीत सिंह बाँके, लाल योगेंद्र भट्ट, कुंवर सिंह, फागढ़ सिंह, दिलवर सिंह, रणवीर सिंह, बलवंत सिंह, सहित कई सामाजिक लोग मौजूद थे।