दुःखद: डीआईजी कार्यालय का कर्मी फाँसी पर झूला

डीआईजी कार्यालय का कर्मी पत्नी बेटे की हत्या कर फाँसी पर झूला

 

 

तीन लोगों की मौत की सूचना मिलते ही डीएम, एडीजी, डीआईजी, एसएसपी फोर्स के साथ घटना स्थल पहुँचे

प्रयागराज। इलाहाबाद में दिल दहला देने वाली घटना प्रकाश में आई है। पत्नी बेटे को मौत के घाट उतार देने के बाद पुलिस कर्मी फाँसी पर झूल गया। तीन लोगों की मौत की सूचना मिलते ही आलाधिकारियों समेत मौके पर लोगो का जमावड़ा लग गया। पुलिस ने तीनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 

जानकारी के मुताबिक पिछले 20 साल से डीआईजी कार्यालय में तैनात पुलिस कर्मी पियून गोविंद नारायण ने अपने बेटे सोनू और पत्नी चंद्रा को मौत के घाट उतार कर खुद फांसी के फंदे पर लटक गया। सूचना पाकर मौके पर एडीजी सुजीत कुमार डीआईजी केपी सिंह, डीएम भानु गोस्वामी के साथ एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज मौके पर पहुंचे।

 

 

जांच पड़ताल में सामने आया छोटा बेटा भारत जब घर आया तो कमरा अंदर से बंद था। नॉक करने पर नहीं खुला तो पड़ोसी की मदद से दरवाजे को तोड़ा गया, तो घर में तीनों को मृत पाया गया। फिलहाल पुलिस ने तीनों का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही मौत की वजह का पता लगाया जा रहा है। मामला गहरी साजिश से भरा प्रतीत होता है।