मादक पदार्थों की तस्करी व उसमें लिप्त व्यक्तियों पर होगी प्रभावी कार्यवाही: जोशी

मादक पदार्थों की तस्करी व उसमें लिप्त व्यक्तियों पर होगी प्रभावी कार्यवाही

– मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान पर एसएसपी जोशी ने की गोष्टी आयोजित….

देहरादून। जनपद में मादक पदार्थो की तस्करी व उसमें लिप्त व्यक्तियों की गिरफ्तारी हेतु जनपद में चलाये जा रहे अभियान की समीक्षा करते हुये आज दिनांक- 19/08/19 दिन सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा क्षेत्राधिकारी नगर (नोडल अधिकारी) व एसओजी देहरादून की टीम द्वारा इस दिशा में किये गये कार्यो की समीक्षा करने हेतु गोष्ठि आयोजित की गई।

 

गोष्ठी के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित किया कि, वह मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त व्यक्तियों की गिरफ्तारी के साथ-साथ उनके मुख्य स्रोतों के सम्बंध में भी जानकारी एकत्रित कर, ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध भी प्रभावी कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। साथ ही ऐसे स्थानो को भी चिन्हित किया जाये जहां उक्त मादक पदार्थों का उत्पादन अथवा बनाया जाता है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा गोष्टी आयोजित

मादक पदार्थो के कारोबार के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अरुण मोहन जोशी द्वारा सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि, यदि किसी भी थाना क्षेत्र में जनपद/राज्य स्तर पर नियुक्त विशेष शाखा द्वारा सीधी कार्यवाही कर ड्रग्स/शराब या अन्य नशीली सामाग्री बरामद की जाती है, तो सम्बन्धित थाना प्रभारी की उक्त अवैध गतिविधि में संलिप्ता समझी जायेगी, तथा उनके विरुद्ध भी तदानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।