पौड़ी सहित अन्य छ जिलों के लिए भारी वर्षा की चेतावनी

पौड़ी सहित अन्य छ जिलों के लिए भारी वर्षा की चेतावनी

देहरादून। आज दिनांक- 14/08/19 दिन बुधवार को राजधानी में कहीं धूप तो कहीं बादल छाए रहे साथ ही हल्की बूंदा-बांदी भी हुई, जिसकी वजह से मौसम सुहावना बना रहा और गर्मी से लोगों को निजात मिली।

 

बता दें कि, उत्तराखण्ड प्रदेश के कुछ जिलों में अगले 24 घंटों में भारी बारिश होने की संभावना है। राजधानी उत्तराखण्ड समेत अन्य 6 जिलों में भी भारी वर्षा होने की संभावनाएं है।

 

मौसम विभाग की तरफ से जारी जानकारी के अनुसार देहरादून, पिथौरागढ़, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, चमोली, नैनीताल, व पौड़ी जनपद के कुछ हिस्सों में भी भारी वर्षा होने का अनुमान है। साथ ही राज्य के कुछ अन्य इलाकों में भी वर्षा होने के आसार बताए जा रहे हैं।

मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि, प्रदेश में अगले कुछ दिन तक भारी से भी अधिक भारी वर्षा होने की संभावना बनी हुई है। राजधानी देहरादून में कल बृहस्पतिवार को भी पूरे दिन आसमान में बादल छाये रहने के साथ ही हल्की वर्षा होने की भी संभावनाएं है।