NAPSR ने बकरा ईद पर रक्तदान कर शान्ति एवं सच्ची कुर्बानी का दिया सन्देश…..
देहरादून। जैसा कि, आज हर ओर बकरा ईद पर कुर्बानी का दौर चल रहा है। जहां एक ओर अकीदतमंद दस हजार से लेकर 50 लाख तक के बकरों की कुर्बानी कर के खुदा को खुश करने मे दिलोजान से लगे हैं। वहीं नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स( NAPSR ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरिफ खान ने बकरा ईद के इस मौके पर ईद की नमाज पढ़ने के बाद रक्तदान करके शान्ति और सच्ची कुर्बानी का सन्देश दिया।
उन्होंने चंडीगढ़ स्थित रोटरी एंड ब्लड बैंक सोसायटी रिसोर्स सेंटर मे रक्तदान किया। रक्तदान करने मे उनको मोहाली मैक्स हॉस्पिटल मे साइंटिफिक टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत कुमारी कल्पना कश्यप एवं उनकी सहियोगी शीबा अली खान ने विशेष सहियोग दिया। उनका कहना है कि, खुदा कुर्बानी के लिए कीमत नही बन्दे की नीयत देखता है। उनके अनुसार कुर्बानी के बाद बकरे का खून तो नालियों मे बहता है, पर हम रक्तदान कर अपना खून किसी की रगों मे बहाते हैं।
आप कुर्बानी के बाद जानवर का खून नाली मे बहाओगे, इससे अच्छा है बकरा ईद पर रक्तदान कर किसी को जीवनदान दें। क्योंकि, हमारे द्वारा किया गया रक्तदान हमारे किसी मानवता के भाई हिन्दू-मुस्लिम, सिख-ईसाई को चढ़ेगा। जो जीवन बचाने मे कारगर साबित होगा। हमे हर त्यौहार पर इस प्रकार रक्तदान, व्रक्षदान आदि के आयोजन करने चाहिए। ताकि भविष्य मे हमारी आने वाली पीढ़ी को खून और ऑक्सीजन की कमी न हो।
खुशी-शांति और कुर्बानी के इस संदेश मे उनके परिवार और ईष्ट मित्रों मे कविता खान, कंचन कन्नौजिया, शोभा शर्मा, दीपक कन्नौजिया, विभु शर्मा, आलिया खान, भूमि, ईशान खान, नावेद खान, आदि शामिल रहे।