प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश के नेतृत्व में चार अलग-अलग जगह चलाया गया चेकिंग अभियान…..
– बिना नंबर प्लेट, रश ड्राईविंग, नाबालिग द्वारा वाहन चलाने के सम्बन्ध में विशेष अभियान
– 103 दुपहिया वाहन सीज, 30 मामलों में 12,000/- रूपये संयोजन, 22 चालान माननीय न्यायालय किये गये
देहरादून। दिनांक 05/08/19 को क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश एवं निरीक्षक यातायात ऋषिकेश के नेतृत्व में अलग-अलग चार (4) पुलिस टीमें नियुक्त कर निम्नलिखित स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया गया। तहसील चौक, चंद्रभागा पुल, सब्जी मंडी तिराहा, मंशा देवी मन्दिर तिराहा आदि स्थानों पर पुलिस द्वारा सख्त चेकिंग अभियान चलाया गया।
पुलिस ने बताया कि, रोजाना देखने में आया है कि, अपराधियों द्वारा घटनाओं को घटित करने में जिन दो पहिया वाहनों का प्रयोग किया जा रहा है। उन वाहनों में या तो नम्बर प्लेट नही लगी है, यदि लगी है तो ऐसी जो कि आसानी से पड़ने में न आ सके। इसका मुख्य कारण है, अपराध करने के बाद अपराधियों का पुलिस व आम जनता की नजरों से आसानी से बच निकलना। अतः इस प्रकार के मामलों को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून के निर्देशन में ऋषिकेश क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर पुलिस टीम गठित की गई और ऐसे वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु व अभियान चलाने हेतु आदेशित किया गया।
उक्त अभियान के अंतर्गत पुलिस टीम द्वारा निम्न प्रकार से मोटर वाहन अधिनियम का उल्लघंन करने वाले वाहन चालको के विरूद्ध अभियान चलाया गया….
1- वाहन में आगे या पीछे नम्बर प्लेट का ना होना
2- मॉडिफाई अथवा फैन्सी नम्बर प्लेट
3- रश ड्राईविंग
4- नाबालिग द्वारा वाहन चलाना
चैकिंग अभियान के अंतर्गत की गई कार्यवाही का विवरण :-
1- कुल सीज वाहन – 103 दो पहिया वाहन
2- चालान मा0 न्यायालय – 22 चालान
3- संयोजन शुल्क – 30 मामलों से 12,000/- रूपये
कोतवाली ऋषिकेश पर नियुक्त एक आरक्षी का मोटर वाहन अधिनियम का पालन न करने पर उसकी मोटर साईकिल को सीज किया गया। उपरोक्त चैकिंग अभियान के सम्बन्ध में डेढ सप्ताह पूर्व से समाचार पत्रों, सोशल मीडिया (लोकल व्हाट्सएप ग्रुप एवं फेसबुक) आदि के माध्यम से आम जनता को जागरूक करने हेतु अवगत करा दिया गया था। जिसके क्रम में दिनांक 02/08/19 दिन शुक्रवार को भी अभियान चलाकर यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले 53 दुपहिया वाहनों को सीज किया गया था। दिनांक- 02/08/19 से लेकर अभी तक (मात्र तीन दिन में) 156 दुपहिया वाहनों को सीज किया गया है।
उक्त अभियान लगातार जारी रहेगा तथा उक्त यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालको के विरुद्ध सीज करने की कार्रवाई जारी रहेगी।