वृक्षारोपण के प्रति योगदान करना प्रेरणा का स्रोत: NAPSR
– कपूर, नीम, पीपल,आम, लीची अमरूद, नींबू, गुलमोहर के पौधे किये रोपित……
देहरादून। आज दिनांक 05/08/2019 दिन सोमवार को नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स (NAPSR) द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें अस्तित्व वूमेन एंड चाइल्ड वेलफेयर सोसायटी की अध्यक्षा श्रीमती मंजू त्रिपाठी ने पहल की और पूरे साईंलोक वासियों ने भी वृक्षारोपण के इस कार्यक्रम मे बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
NAPSR के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरिफ खान ने बताया कि, वैसे तो यह कॉलोनी पहले से ही बहुत सुंदर सुसज्जित और वृक्षों से हरी-भरी है। लेकिन यहां के वासियों के मन में प्रकृति प्रेम और वृक्षारोपण के प्रति योगदान करना दूसरों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स (NAPSR) द्वारा जीएमएस रोड़, स्थित साईं लोक कॉलोनी, फेस-2 में कपूर, नीम, पीपल, आम, लीची, अमरूद, नींबू, गुलमोहर, इत्यादि के वृक्ष साईंलोक वासियों के सहयोग से लगाएं।
आज के इस मुख्य कार्यक्रम में वृक्षारोपण करने वालों मे NAPSR के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरिफ खान, राष्ट्रीय महासचिव सुदेश उनियाल, राष्ट्रीय सचिव धर्मेन्द्र ठाकुर, बीना शर्मा, ईशान खान, नमन ठाकुर, अलियाह खान, परी ठाकुर, अस्तित्व वूमेन एंड चाइल्ड की अध्यक्षा श्रीमती मंजू त्रिपाठी, रीना सिंघल, रितु गुजराल, बिना भारद्वाज, ऋचा अग्रवाल, श्रीमती शुक्ला, गर्ग, मलिक, धीरज, ए०के०जैन, श्रीवास्तव, रस्तोगी इत्यादि ने अपना पूर्ण सहयोग दिया।