देहरादून। 465 ग्राम अवैध चरस के साथ एण्टी ड्रग टास्क फोर्स (एस०टी०एफ) ने 03 अभियुक्तों विकासनगर क्षेत्रान्तर्गत कुल्हाल चौकी से गिरफ्तार किया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक,एस०टी०एफ उत्तराखण्ड के निर्देशानुसार एस०टी०एफ की एण्टी ड्रग टास्क फोर्स के द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अवैध तस्करी के अभियानों के तहत आज दिनांक 15/07/2019 को टीम ने 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों ने पूछताछ के दौरान बताया कि, मादक पदार्थो की तस्करी मेें काफी मुनाफा होता है। इसलिए वह हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जनपद से चरस खरीद कर लेते है, और शहर देहरादून के धर्मपुर, रेसकोर्स, अजबपुरकलां आदि क्षेत्रों में चरस बेचने का काम तीनों साथ मिलकर कर रहे थे।
तीनों अभियुक्तों के विरूद्ध एन0डी0पी0एस0 एक्ट की धाराओं के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार हुए 03 अभियुक्तों की पहचान:
1- अजय कुमार उर्फ निक्की पुत्र विनोद कुमार, निवासी कारगी चौक, लेन नं0 2, (निकट सेन्ट्रल वुड स्कूल) बंजारावाला, थाना पटेल नगर देहरादून। (उम्र 30 वर्ष)
2- सोनू सैनी पुत्र रामचन्दर सैनी, निवासी बन्नाखेडा पो०ओ० व थाना बाजपुर, जिला ऊधमसिंहनगर। (उम्र 23 वर्ष) हाॅल पता:- सी ब्लाॅक सरस्वती विहार देहरादून।
3- मनप्रीत सिंह पुत्र इन्दर जीत सिंह, निवासी 57 त्यागी रोड पो०ओ० घण्टाघर मेन ब्रान्च, देहरादून। (उम्र 30 वर्ष)
उक्त अभियुक्तों से बरामदगी का विवरण :
1- अभियुक्त अजय कुमार से 200 ग्राम
2- अभियुक्त सोनू सैनी से 150 ग्राम
3- अभियुक्त मनप्रीत से 115 ग्राम
(कुल तीनों अभियुक्तों से 465 ग्राम) अवैध चरस बरामद की गयी। अभियुक्तों से अवैध चरस की सप्लाई करने हेतु प्रयोग में एक वाहन संख्या UK07T 5823 स्विफ्ट कार भी बरामद हुई।