तरला आमवाला में गरमाया चुनावी माहौल

देहरादून। वार्ड नम्बर 61 तरल्ला आमवाला मे एक बार फिर चुनावी माहौल गरमा गया है। वार्ड न०61 से बीजेपी ने पहले भी पूर्व पार्षद नीतू को चुनाव मैदान मे उतारा था। लेकिन नीतू चंद वोटो से कांग्रेस की उम्मीदवार रीता रानी से हार गयी थी। परन्तु कांग्रेस की पार्षद रीता रानी के विरुद्ध बीजेपी पार्षद नीतू ने रीता रानी के निरवाचन आयोग को जाति प्रमाण पत्र गलत दिये जाने की शिकायत आयोग से की थी। जिस पर 6 महीने बाद निर्वाचन आयोग ने नीतू की शिकायत को सही ठहराया और दोबारा चुनाव कराने का फैसला दिया। अब एक बार फिर भाजपा ने पूर्व पार्षद नीतु वाल्मीकि को वार्ड संख्या 61 से चुनाव मैदान में उतारा है।

 

नीतु ने कहा कि, उन्हें अपने विधायक उमेश शर्मा काऊ का आशिर्वाद प्राप्त है। उन्हें विश्वास है कि, यहाँ की जनता उन्हें भारी मतो मे जीत दिलायेगी।