देहरादून। शहर के मशहूर “चेतन पूरी” में कराई जा रही बाल मजदूरी की शिकायत पर बाल आयोग ने कार्यवाही की
जनता जन आंदोलन (सिस्टम से परेशान आदमी) चेरिटेबल ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण खन्ना द्वारा बाल आयोग में की गई शिकायत पर बाल आयोग ने कार्यवाही की है। पूर्व में देहरादून शहर में सुबह नाश्ते के लिए मशहूर संस्थान “चेतन पूरी” में जहाँ लोगो से पैसे लेकर उनको लाइन में लगाकर नाश्ता पैक किया जाता व परोसा जाता है। खन्ना ने बताया कि, इस दुकान में गरमागरम पूरी पैक करने व तलने के लिए तकरीबन 10 वर्ष के मासूम नाबालिक बच्चों से बाल मजदूरी कराई जा रही थी। जिसकी शिकायत अरुण खन्ना द्वारा वीडियो सहित उत्तराखंड बाल संरक्षण आयोग की सदस्य सीमा डोरा से लिखित व फोन के माध्यम से की गई थी। जिस शिकायत का संज्ञान लेते हुए बाल संरक्षण आयोग की अनुसचिव डॉ रोशनी सती द्वारा नोटिस जारी कर अग्रिम कार्यवाही के लिए आदेशित किया गया है।
अरुण खन्ना का इस विषय में कहना है कि, सरकार को अन्य पीड़ित व्यक्तियों को दी जाने वाली पेंशनों की तरह इस प्रकार के गरीब परिवार के बच्चों को भी प्रति माह आर्थिक सहायता देने का प्रावधान लागू करना चाहिए। जिससे बाल मजदूरी पर काफी हद तक रोक लग पाएगी। अरुण खन्ना ने कहा कि मैं बाल आयोग की सभी सहयोगी सदस्य एवं आदरणीय सीमा डोरा जी का आभार प्रकट करता हूँ।