मंत्री सतपाल महाराज के आश्रम में बना 200 बेड का क्वारंटाइन सेंटर। निशुल्क रहेंगी व्यवस्थाएं

मंत्री सतपाल महाराज के आश्रम में बना 200 बेड का क्वारंटाइन सेंटर। निशुल्क रहेंगी व्यवस्थाएं

रिपोर्ट- वंदना गुप्ता
हरिद्वार। उत्तराखंड के कैबिनेट एवं हरिद्वार प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज ने क्वारंटाइन सेंटर बनाने के लिए जिला प्रशासन को अपने आश्रम में जगह दे दी है। मंत्री सतपाल महाराज के हरिद्वार स्थित प्रेमनगर आश्रम में 200 बेड का क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है। आज सतपाल महाराज ने इस क्वारंटाइन सेंटर का विधिवत उद्घाटन किया। इस दौरान जिले के अन्य कई विधायक भी मौजूद रहे।

इस दौराम मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि, कोरोना काल मे ये क्वारंटाइन सेंटर मरीजों के इलाज के लिए बहुत लाभदायक साबित होगा और यहाँ 200 बेड के अलावा मरीजों के लाने ले जाने हेतु एम्बुलेंस और उनके खाने पीने की व्यवस्था भी उनके आश्रम प्रबंधन की तरफ से निशुल्क रहेगी।

वही हरिद्वार के सीएमओ शंभू नाथ झा का कहना है कि, इस क्वारंटाइन सेंटर हरिद्वार जिले में काफी राहत मिलेगी। इस सेंटर को बनाने को लेकर हमारे द्वारा काफी समय से डिमांड की जा रही थी, हमारे द्वारा मंत्री से भी इस मामले में वार्ता की गई थी, क्योंकि यह आश्रम हरिद्वार के बीचो-बीच है और यहां पर हर तरह की सुविधा है। साथ ही आश्रम द्वारा यहां भर्ती लोगों को भोजन भी दिया जाएगा। साथ ही आश्रम द्वारा एंबुलेंस की भी व्यवस्था की गई है।

बता दें कि, हरिद्वार जिले में कोरोना के प्रभाव को देखते हुए कई क्वारंटाइन सेंटर बनाए गए हैं। मगर प्रेम नगर आश्रम में बना यह 200 बेड का क्वारंटाइन सेंटर काफी लाभदायक होगा। क्योंकि यह हरिद्वार के बीचो-बीच स्थित है और यहां पर काफी अच्छी फैसिलिटी भी लोगों को मिल सकेगी।