कुंभ मेला समाप्त। लोगों को दे गया गंदगी की सौगात
– अस्थाई शौचालयों की गंदगी से कई संक्रमित बीमारियां उत्पन्न होने की संभावनाएं
रिपोर्ट- वंदना गुप्ता
हरिद्वार। कुंभ मेला संपन्न हो जाने के बाद समस्त मेला क्षेत्र बैरागी कैंप, रोड़ी बेलवाला, पंतदीप, चंडी दीप क्षेत्रों में तीर्थयात्रियों व साधु महात्माओं के लिए बनाए गए अस्थाई रूप से सार्वजनिक शौचालय का मल-मूत्र सड़कों पर बहने से समस्त मेला क्षेत्र की दुर्गंध से आस-पास के क्षेत्र वासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसको लेकर पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति के अध्यक्ष और भाजपा नेता संजय चोपड़ा ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मांग की है। तीर्थयात्रियों, साधु संतों द्वारा छोड़ी गई गंदगी को युद्ध स्तर पर कीटाणुनाशक रसायन के छिड़काव के साथ सफाई की व्यवस्था सुचारू रूप से की जाए, नहीं तो कोरोना के साथ ही हरिद्वार में एक और महामारी लोगों की जान ले लेगी।
पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति के अध्यक्ष और भाजपा नेता संजय चोपड़ा ने कहा कि, बैरागी कैंप व समस्त मेला क्षेत्र में जितने भी सार्वजनिक शौचालय बनाए गए थे उनका मल-मूत्र कुंभ मेला समाप्ति के उपरांत सीवरेज पम्पिंग टैंको के माध्यम से उठाया जाना था, लेकिन स्थानीय जिला प्रशासन और नगर निगम प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। जिसके कारण समस्त क्षेत्रों में टूटे-फूटे नल के कारण शुद्ध पेयजल की बर्बादी हो रही है। वही गंदगी की दुर्गंध के कारण आस-पास के निवासियों का रहना दुश्वार होता चला आ रहा है। इनका कहना है कि, एक तरफ तो कोरोना से जनता पहले ही तरसत होकर पीड़ित है और सही इलाज ना मिलने के कारण कोरोना के मरीज अपनी जान गवा रहे हैं, वही मेला क्षेत्र में कुंभ मेला समाप्ति के उपरांत यदि साफ-सफाई की ओर ध्यान नहीं दिया गया तो कई संक्रमित बीमारियों के उत्पन्न होने की संभावनाएं है। इसको ध्यान में रखते हुए नगर निगम प्रशासन को कार्य करना चाहिए।
बता दें कि, कुंभ मेला समाप्त होने के बाद तमाम मेला क्षेत्र में बनाए गए अधिकतर अस्थाई शौचालय से मल मूत्र सड़कों पर बह रहा है और इस कारण आसपास रहने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मगर इस तरफ नगर निगम का कोई ध्यान नहीं है। वैसे ही एक तरफ हरिद्वार की जनता कोरोना महामारी से परेशान है, वही इस गंदगी ने भी लोगों को परेशान कर रखा है। अब देखना होगा नगर निगम कब तक इस परेशानी से लोगों को निजात दिला पाता है।