जंगली सुअर ने किसानों की मेहनत पर फेरा पानी। बर्बाद की उगती गेहूं की फसल
रिपोर्ट- मनोज नौडियाल
कोटद्वार। जंगली जानवर लगातार किसानों के लिए मुसीबत बनते जा रहे हैं। किसानों की जी-तोड़ मेहनत को जंगली जानवर आए-दिन तबाह कर रहे हैं। जिसके कारण किसान रोजी-रोटी के लिए एड़ियां घिसने को विवश है। ऐसा ही मामला रिखडीखाल ब्लॉक के ग्राम कोटडीसैण, डाबर का है, जहां जंगली सुअरों ने किसानों की तैयार गेहूं की फसल रौंदकर बर्बाद कर दी है।
क्षेत्र के किसानों के अनुसार वे रात-भर जगकर जंगली सुअरों को भगाने में लगे रहते हैं। लेकिन जंगली सुअर से कई कोशिशों के बाद भी किसान अपनी जी-तोड़ मेहनत से तैयार फसल को नहीं बचा पा रहे हैं। किसानों ने सरकार और प्रशासन से गुहार लगाई है कि, वह किसानों को जंगली जानवरों और सुअरों से निजात दिलाए और किसानों को पलायन करने से बचाए।