शहरी आवास-विकास मंत्री ने की एमडीडीए की समीक्षा बैठक
देहरादून। आज दिनांक- 19/08/19 दिन सोमवार को विधानसभा सभाकक्ष में प्रदेश के शहरी विकास-आवास, व निर्वाचन मंत्री मदन कौशिक ने एमडीडीए विभाग की समीक्षा बैठक की। एमडीडीए की समीक्षा बैठक में मसूरी- देहरादून में डिजिटल मास्टर प्लान लागू करने का निर्देश दिया गया।
देहरादून के बाद अब मसूरी में भी मास्टर प्लान लागू किया जायेगा। मसूरी और देहरादून अब दोनों जगह को एक साथ डिजिटल रूप दिया जायेगा। डिजिटल मैप को रेवन्यू मैप से ओवर लैप करा कर लैण्ड यूज की जानकारी ली जायेगी।
आपको बता दें कि, इसके लिए जीआईएस सेटेलाइट सर्वे व जीआईएस पोर्टल का उपयोग किया जाएगा। फरवरी-2020 तक डिजिटल मास्टर प्लान को पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये गए हैं। साथ ही आवास योजना के तहत लाभार्थियों को शीघ्र ही उनके आवास पर कब्जा दिए जाने के भी निर्देश दिए गए।
मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि, इस वर्ष एमडीडीए को नेशनल ई-गवर्नेंस अवार्ड प्राप्त हुआ है। बैठक में एमडीडीए सचिव गिरीश गुणवन्त, अधीक्षण अभियन्ता एचसीएस राणा और एसएल सेमवाल इत्यादि मौजूद थे।