आप पार्टी का चैंपियन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन। लगाए कई आरोप
– देवभूमि को गाली देने वाले को नहीं किया जा सकता माफ
देहरादून। कुंवर प्रणव चैंपियन पर हमला बोलते हुए आज आम पार्टी के प्रवक्ता ने कहा कि, वे बताए कि छह साल का निष्कासन 13 महीने में खत्म करवाने के लिए उन्होंने बीजेपी को कितने करोड़ दिए है। क्या भाजपा ने उनको डिप्टी सीएम के पद का प्रलोबन दिया है। कुुंवर प्रणव सिंह चैंपियन उत्तराखण्ड के अपराधी है और आम आदमी पार्टी में ऐसे लोगों के लिए कोई स्थान नहीं है। कुंवर प्रणव चैंपियन ने हाल ही में अपने एक बयान में कहा कि, आम आदमी पार्टी ने उनको तीस करोड़ रुपये की पेशकश करते हुए डिप्टी सीएम का पद आॅफर किया है। जो कि सरासर गलत है, आम आदमी पार्टी में उत्तराखण्ड को गाली देने वाले के लिए कोई जगह नहीं है।
कुंवर चैंपियन पहले कांग्रेस की लुटिया डुबो चुके है और अब वो बीजेपी के लिए सिरदर्द बने हुए है। बीजेपी के लिए यह वह सांप छुछूंदर है जो न निगल सकते है और न ही उगल सकते है। देवभूमि उत्तराखण्ड को गाली देने वाले को कभी माफ नहीं किया जा सकता, न ही उत्तराखण्ड की जनता उनको कभी माफ करेगी।
हाल हीं में आम आदमी पार्टी केे चैंपियन के विरोध में हुए प्रदर्शन सेे बौखला कर अब वे इस तरह की अनर्गल बयानबाजी कर पार्टी की छवि को खराब करने की कोशिश कर रहे है। जिसे पार्टी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी। आम आदमी पार्टी आम जनता की पार्टी है और जो जनता की इज्जत नहीं कर सकता उसके लिए पार्टी में कोई जगह कभी नहीं हो सकती।