कोरोना के 43 नए मामले। कुल आंकड़ा पहुंचा 1985, स्वस्थ 1230
देहरादून। उत्तराखंड में आज कोरोना के 43 मामले सामने आए हैं। उत्तराखंड में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 1985 हो गई है तथा मौत का आंकड़ा भी 25 पर पहुंच गया है। उत्तराखंड में अब तक 1230 मरीज ठीक हुए हैं तथा आज ही 14 मरीज ठीक हुए हैं। इसके साथ ही आज अल्मोड़ा से सर्वाधिक 14 मरीज सामने आए हैं। टिहरी में 09, नैनीताल में 08, देहरादून में 08 और रुद्रप्रयाग में दो सहित उत्तरकाशी और पौड़ी गढ़वाल में एक-एक मरीज का मामला सामने आया है।इसके अलावा प्राइवेट लैब में 04 टेस्ट किए गए हैं। लेकिन यह सभी मरीज भी देहरादून से ही है। इस प्रकार से देहरादून में 8 मरीज कोरोना वायरस निकले हैं। आज कुल 1493 मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। यह चिंताजनक बात है कि, अभी भी 4889 मरीजों का सैंपल का रिजल्ट आना बाकी है। मरीजों के सैंपल का रिजल्ट नहीं आने से कई लगभग एक महीने से क्वारंटाइन सेंटर में ही दिन व्यतीत करने को मजबूर हैं।