बड़ी खबर: हरिद्वार में क्रिसमस कार्यक्रम को लेकर हंगामा, बजरंग दल ने लगाए धर्मांतरण के आरोप

हरिद्वार में क्रिसमस कार्यक्रम को लेकर हंगामा, बजरंग दल ने लगाए धर्मांतरण के आरोप

हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र अंतर्गत बिशनपुर झरड़ा गांव में क्रिसमस कार्यक्रम के दौरान उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर जबरन धर्म परिवर्तन का आरोप लगाया। सूचना मिलते ही पथरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बमुश्किल स्थिति को नियंत्रण में लिया।

पथरी थाना प्रभारी मनोज नौटियाल ने बताया कि हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया गया। एहतियातन मौके पर पुलिस बल की तैनाती की गई है।

धर्मांतरण के आरोपों को लेकर बढ़ा विवाद

जानकारी के अनुसार, गांव के एक मकान में क्रिसमस को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसी दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को सूचना मिली कि कार्यक्रम की आड़ में कुछ लोगों का प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है।

सूचना मिलते ही कार्यकर्ता धीरे-धीरे मौके पर एकत्र होने लगे और आयोजकों पर आरोप लगाते हुए विरोध शुरू कर दिया।

हनुमान चालीसा पढ़कर जताया विरोध

कार्यक्रम स्थल पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं और आयोजकों के बीच नोंकझोंक की स्थिति बन गई। पुलिस के पहुंचने के बाद कार्यकर्ता मकान के बाहर धरने पर बैठ गए और कार्रवाई की मांग करने लगे। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा का पाठ भी किया।

विहिप के जिला मंत्री जीवेंद्र तोमर ने आरोप लगाया कि गुरुवार दोपहर बिशनपुर गांव में प्रलोभन देकर धर्मांतरण की शिकायत सामने आई थी, जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर कार्यक्रम रुकवाया और पुलिस को सूचना दी गई।

पुलिस की निगरानी जारी

पथरी थाना प्रभारी मनोज नौटियाल ने बताया कि फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। दोनों पक्षों को समझाया गया है और सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है और तथ्यों की जांच की जा रही है।