उत्तराखंड में सियासत गरम! रिवर्स पलायन, AI वीडियो विवाद और महाकौथिग की गूंज
देहरादून। उत्तराखंड में रिवर्स पलायन को लेकर सियासत तेज हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने धामी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, सरकार पहले उत्तराखंडवासियों को उनकी जमीन और सुरक्षा दे, तभी रिवर्स पलायन संभव होगा। उन्होंने जंगली जानवरों और आवारा पशुओं से बढ़ती समस्याओं को पलायन का बड़ा कारण बताया।
इसी बीच भाजपा द्वारा जारी AI जनरेट वीडियो को लेकर राजनीतिक घमासान मचा हुआ है। हरीश रावत ने इसे झूठा नैरेटिव बताते हुए वीडियो हटाने की मांग की और कार्रवाई की चेतावनी दी। वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कांग्रेस के आरोपों को खारिज किया।
उधर, नोएडा में आयोजित महाकौथिग में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड की लोक संस्कृति को सराहा और भूमि अतिक्रमण के खिलाफ सख्त रुख दोहराया। उन्होंने कहा कि देवभूमि की अस्मिता से कोई समझौता नहीं होगा और अतिक्रमण के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।


