अपराध और हादसों से दहला उत्तराखंड। कई जिलों में पुलिस-प्रशासन की बड़ी कार्रवाई
देहरादून। उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में मंगलवार का दिन घटनाओं और तीव्र पुलिस कार्रवाइयों से भरा रहा। रामनगर के PWD कार्यालय में टेंडर प्रक्रिया के दौरान अचानक मारपीट और हंगामा हो गया, जिसमें पुलिस ने नौ आरोपियों को हिरासत में लिया और एक लाइसेंसी रिवॉल्वर जब्त की।
रुद्रपुर में STF ने नाभा जेल ब्रेक से जुड़े अंतरराज्यीय हथियार तस्कर को गिरफ्तार कर कई अवैध असलहे बरामद किए।
हरिद्वार में चंडीदेवी मंदिर ट्रस्ट की संपत्ति हड़पने के मामले में कोर्ट के आदेश पर आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
देहरादून में STF ने प्रवीण वाल्मीकि गैंग के 5,000 रुपये के इनामी सदस्य को दबोचा।
अल्मोड़ा के द्वाराहाट क्षेत्र में एक मैक्स वाहन गहरी खाई में गिरने से चालक की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए।
रुद्रपुर–बाजपुर क्षेत्र में पुलिस ने 26,000 से अधिक प्रतिबंधित कैप्सूल और टैबलेट बरामद करते हुए पिता–पुत्र को एनडीपीएस एक्ट में जेल भेजा।
गदरपुर में शिव मंदिर में चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर तांबे–पीतल के सभी सामान बरामद किए गए।
हरिद्वार में मोर्चरी में एक शव को चूहों द्वारा कुतरे जाने की घटना के बाद जिलाधिकारी ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए।
वहीं, पौड़ी गढ़वाल में बुंखाल मेले से लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी खाई में गिरने से दो लोगों की मौत और तीन गंभीर घायल होने की पुष्टि हुई है।


