Health: कोटद्वार में श्री महंत इन्द्रेश अस्पताल का विशाल स्वास्थ्य शिविर, 1226 मरीजों को मिला निःशुल्क उपचार

कोटद्वार में श्री महंत इन्द्रेश अस्पताल का विशाल स्वास्थ्य शिविर, 1226 मरीजों को मिला निःशुल्क उपचार

देहरादून। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय और श्री महंत इन्द्रेश अस्पताल, देहरादून के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को कोटद्वार के श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल, देवी रोड परिसर में कैंसर जागरूकता एवं निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का भव्य आयोजन किया गया। शिविर में कुल 1226 मरीजों ने स्वास्थ्य परामर्श और निःशुल्क दवाइयों का लाभ उठाया।

मुख्य अतिथि ऋतु भूषण खण्डूड़ी ने किया शुभारंभ

शिविर का उद्घाटन उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती ऋतु भूषण खण्डूड़ी द्वारा किया गया। इस अवसर पर कोटद्वार के मेयर शैलेन्द्र रावत, भाजपा जिलाध्यक्ष राज गौरव नौटियाल, विद्यालय निदेशक धीरेन्द्र मोहन रतूड़ी, प्रधानाचार्य दिनेश सिंह नेगी और गिरीश उनियाल भी उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर की शुरुआत की।

अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने श्री महंत इन्द्रेश अस्पताल के चेयरमैन पूज्य श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संस्था द्वारा लगातार प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सेवाएँ ग्रामीण और जरूरतमंद जनता के लिए जीवनरेखा साबित हो रही हैं। उन्होंने इस पहल को “समाज में सेवा, संवेदना और समर्पण की मिसाल” बताया।

कैंसर जागरूकता पर विशेष जोर

कोटद्वार के मेयर शैलेन्द्र रावत ने कहा कि कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के प्रति जागरूकता फैलाने में इस शिविर की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।

भाजपा जिलाध्यक्ष राज गौरव नौटियाल ने एसजीआरआर एजुकेशन मिशन की सराहना करते हुए कहा कि यह संस्था शिक्षा के साथ-साथ संस्कार और समाज सेवा की भावना को भी बढ़ावा देती है।

विशेषज्ञ चिकित्सकों ने दिया व्यापक परामर्श

शिविर में विभिन्न विभागों के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने मरीजों की जांच की और आवश्यक सलाह प्रदान की। प्रमुख विशेषज्ञों में शामिल रहे-

  • कैंसर सर्जरी – डॉ. शहनवाज़ नाज़िर ए. झनकवाल
  • न्यूरोलॉजी – डॉ. अकांक्षा अग्रवाल
  • कार्डियोलॉजी – डॉ. नितिन बडोवाल
  • स्त्री एवं प्रसूति रोग – डॉ. दीक्षा रमोला
  • मेडिसिन – डॉ. पंकज जोशी, डॉ. उत्कर्ष रावत
  • सर्जरी – डॉ. अंकित सिंह
  • बाल रोग – डॉ. शिप्रा चौहान
  • नेत्र रोग – डॉ. शिवानी यादव
  • त्वचा एवं यौन रोग – डॉ. चिताम्बरा जोशी
  • फिजियोथेरेपी – डॉ. सुशांत किमोठी
  • मनोचिकित्सा – डॉ. नीतू गर्ग
  • हड्डी रोग – प्रितीश गौतम
  • दंत विभाग – डॉ. अभिषेक शर्मा
  • ईएनटी – डॉ. हर्षित गुप्ता

स्कूलों और कॉलेजों की सक्रिय भागीदारी

शिविर की सफलता में एसजीआरआर पब्लिक स्कूल कोटद्वार, इसके तीनों शाखाओं, एसजीआरआर कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल, और कॉलेज ऑफ नर्सिंग ने सक्रिय सहयोग दिया।

कार्यक्रम के सफल संचालन में हिमांशु द्विवेदी, डी.एस. नेगी, रोशन नेगी, रमा हिंदवान, सरिता डबराल, डॉ. शिवी, श्वेता बिष्ट, प्रणव बमराड़ा, डॉ. ऋतुजा तथा अस्पताल के जनसम्पर्क अधिकारी विवेक शर्मा का विशेष योगदान रहा।

निःशुल्क जांच और दवाइयाँ

शिविर में आने वाले सभी मरीजों की ईसीजी, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर जैसी जांचें निःशुल्क की गईं। साथ ही श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की ओर से आवश्यक दवाइयों का भी निःशुल्क वितरण किया गया।