हरिद्वार में प्रसव के दौरान महिला की मौत, परिजनों का हंगामा। अस्पताल पर लापरवाही का आरोप
हरिद्वार। हरिद्वार में प्रसव के दौरान एक महिला की मौत के बाद हंगामा खड़ा हो गया। आरोप है कि निजी अस्पताल में प्रसव के लिए भर्ती की गई 22 वर्षीय महिला की डिलीवरी के बाद मौत हो गई, जिसके बाद गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया।
परिजन अस्पताल गेट पर धरने पर बैठ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने भारी विरोध के बीच महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस दौरान परिजनों और पुलिस के बीच नोकझोंक भी हुई।
जानकारी के अनुसार, लक्सर क्षेत्र के भोगपुर निवासी अंकित की पत्नी आरती को प्रसव पीड़ा के चलते शुक्रवार को राजकीय महिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था, जहां से उसे रेफर कर दिया गया।
परिजन गर्भवती महिला को शहर स्थित देवभूमि अस्पताल लेकर पहुंचे। आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन ने पहले 40 हजार रुपये की मांग की और बाद में फीस बढ़ाकर 65 हजार रुपये कर दी।
परिजनों का आरोप है कि पैसे की व्यवस्था होती उससे पहले ही ऑपरेशन कर दिया गया, लेकिन कुछ ही घंटों में आरती की मौत हो गई। इसके बाद परिजन आक्रोशित हो गए और डॉक्टरों व अस्पताल प्रशासन से बात करने की कोशिश की।
हालांकि, इस दौरान स्टाफ और डॉक्टर अस्पताल छोड़कर फरार हो गए। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद अस्पताल की कार्यप्रणाली और निजी स्वास्थ्य सेवाओं पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं।

