डग्गामारी–ओवरलोडिंग पर रोष, किच्छा में ARTO स्थानांतरण की मांग
किच्छा। ऊधम सिंह नगर जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं, सवारी वाहनों की डग्गामारी और ओवरलोडिंग पर कार्रवाई न होने से क्षेत्र के लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
इस मुद्दे को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों ने शुक्रवार को किच्छा तहसील परिसर में एडीएम रुद्रपुर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में क्षेत्र में तैनात एआरटीओ के स्थानांतरण की मांग की गई है।
सामाजिक कार्यकर्ताओं का कहना है कि परिवहन विभाग द्वारा डग्गामारी और ओवरलोडिंग पर प्रभावी रोक नहीं लगाई जा रही है, जिससे आमजन का जीवन खतरे में पड़ गया है।
शिकायतकर्ताओं ने आरोप लगाया कि विभाग की कार्रवाई केवल दोपहिया वाहनों तक सीमित है, जबकि सवारी वाहनों और ओवरलोड गाड़ियों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा।
सरस्वती देवी मेमोरियल ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी दिलीप अरोरा, राधेश्याम अरोरा, पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता बलदेव सिंह सहित अन्य लोगों ने एडीएम के माध्यम से राज्य परिवहन मंत्री को संबोधित ज्ञापन भेजकर एआरटीओ का ट्रांसफर करने की मांग उठाई।
उन्होंने कहा कि राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर यह कदम क्षेत्र की समस्याओं को गंभीरता से उठाने के उद्देश्य से उठाया गया है।
स्थानीय लोगों ने उम्मीद जताई कि सरकार मामले पर संज्ञान लेकर जल्द कार्रवाई करेगी, जिससे क्षेत्र में परिवहन व्यवस्था सुव्यवस्थित होने के साथ दुर्घटनाओं पर भी अंकुश लगाया जा सके।

